दो लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
नई दिल्ली (एजेंसी)।देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के आज रिकार्ड मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के लगभग ढाई लाख मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 84,825 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार कोरोना के नए मामले दो लाख से ज्यादा आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2,47,417 नए मामले आए हैं। देश में आज कल से 52,697 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे।
देश में कल के मुकाबले आज 52,697 ज्यादा नए मामले आए हैं। कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे जबकि आज 2,47,417 मामले आए थे।



दिल्ली में नहीं लगेगा लाकडाउनः सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते बेतहाशा मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में लाकडाउन लगाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को साफ-साफ कहा कि दिल्ली में लाकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया है कि बृस्पतिवार को कोरोना वारस संक्रमण के लगभग 27,500 मामले आएंगे। पिछले 4 दिनों से कोरोना मरीज़ों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है जो कि एक अच्छा संकेत है। बेड पर भर्ती होने की दर 15 प्रतिशत है, ऐसे में हमारी दिल्ली में लाकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts