Lucknow-
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मौत हो गई है। उनके करीबी लोगों ने बताया कि कमाल को सुबह करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आया। कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे। खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिए वह काफी लोकप्रिय थे।
कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। कमाल खान के पुराने मित्र और वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार शुक्ला ने कमाल खान के यूं अचानक निधन पर शोक और हैरानी जताते हुए कहा कि कमाल अपने नाम की तरह की कमाल के शख्स थे। वह बेहद सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।  
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने ट्वीट किया, ''मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना। देर रात तक वो दायित्वों तक निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ पत्रकार होने के बाद भी फील्ड में रिपोर्टिंग कभी नहीं छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा।''
नसिफ अहमद ने किया कू -- एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार जनाब कमाल खान साहब का हार्ट अटैक से निधन अत्यंत दुःखद !
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनो को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें !

No comments:

Post a Comment

Popular Posts