छतारी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशासन की टीम के मदद से शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने में जुटी है। ऐसे में छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देश पर कस्बा में कोरोना टीकाकरण की जांच के लिए छह टीम को लगाया है। जो घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण की जानकारी में जुटे हैं। ऐसे में बुधवार को ईओ ने आजाद रोड़ पर टीकाकरण जांच टीम का औचक निरीक्षण किया। जहां अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि कस्बा के जिन लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं कराया है, वह जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। उसी दौरान उन्होंने लोगों से पूर्णा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। यू ने बताया नगर पंचायत की 1 से 6 नंबर वार्ड तक टीकाकरण की सर्वे की जा चुकी है। कस्बा अन्य भागों में सर्वे करते हुए जल्द ही सभी के कोरोना टीकाकरण कराया जाएगा। इस मौके पर बाबू सुमतवीर शर्मा, भूपेंद्र कुमार, हरज्ञान सिंह, अतीकुर्रहमान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts