मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजते ही जिले के अधिकारियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में शनिवार को मेरठ की पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ पुलिस की निगरानी टीमों को एक्टिव करते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। उड़नदस्ता और अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी को उनके काम के विषय में जानकारी दी। इसी के साथ उन्हें प्रशिक्षण संबंधी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतेगा। इसी के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने गड़बड़ी करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts