लखनऊ। अब एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक नया नियम लागू करने वाला है। लागू होने वाले इस नियम के मुताबिक अब अगर आपकी गाड़ी हाईवे पर खराब होती है और आपकी गाड़ी से जाम लग जाता है और आप हटाने में देरी करते हैं तो आपसे NHAI हर घंटे जुर्माना वसूलेगा।

दरअसल, शहरों से गुजरने वाले हाईवे पर अक्सर ट्रक और लॉरी जैसे बड़े और भारी वाहन खराब हो जाते हैं या फिर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे हाईवे पर अक्सर लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं और बेवजह लोगों को परेशान होना पड़ता है। इन दोनों विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में एक योजना तैयार की है। अब वाहन स्वामियों ने इस मामले में जरा भी लापरवाही दिखाई तो उनके ऊपर प्रति घंटे जुर्माना लगाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों ने पहल करते हुए एक बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया है। क्षतिग्रस्त होने वाले वाहनों के चालक और मालिक की यह जिम्मेदारी होगी कि जल्द से जल्द वाहन को वहां से हटवाकर रास्ता खाली कराया जाए। जिससे दूसरे वाहनों का समय न खराब हो और लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। जल्द ही राशि तय होने पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी और जाम से निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts