कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित शर्मा ने किया नामांकन

मेरठ। मेरठ कैंट विधानसभा  बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा ने अपने बड़े भाई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील जाटव,वरिष्ठ बसपा नेता शाहजंहा सैफी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। अमित ने रिटनिंग आफिसर के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। 

 नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 में बहुमत से बसपा की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने  कहा कि वह जीतते हैं तो उनकी प्राथमिकता कैंट विधानसभा क्षेत्र की उन्नति एवं विकास के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की शुद्ध पेयजल की इत्यादि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व्यापारियों की सुरक्षा पूरे क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा जनता अब पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन को याद कर रही है। जनता मतदान वाले दिन वोट से इसका जवाब भाजपा को देगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts