सुभारती फार्मेसी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के खारवेल सुभारती कॉलेज ऑफ फार्मेसी मेें टीचर ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य शीर्षक बायोमेडिकल रिसर्च में पशु/ विषय संख्या का मुद्दा व मौलिक अनुसंधान में सांख्यिकीय अनुप्रयोग रहा। मुख्य प्रवक्ता प्रोफसर डा. सोकिन्द्र कुमार व डा. लुभान सिंह रहे। दोनांे प्रवक्ताओं नें शोध मेें जानवरों की भूमिका और उनकी संख्या के बारे में विस्तार से बताया। रिसर्च के दौरान जानवरों कि सख्ंया के चयन और शोध से सम्बंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से समझाया व समस्याओं के समाधान पर भी प्रकाश डाला। इस टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में कॉलेज के 30 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment