विधान सभा चुनाव 2022

आरटीओ के आदेश की अवहेलना पर वाहन मालिकों पर होगी एफआईआर

 चुनाव के लिये वाहनों की अधिग्रहण की प्रक्रिया आरटीओ ने आंरभ 

मेरठ। विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन मालिकों ने अगर आरटीओ विभाग के फरमान की नाफरमानी की तो एफआईआर दर्ज होने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसलिए अगर आरटीओ विभाग से विधानसभा चुनाव से संबंधित आदेश की अवहेलना परेशानी का सबब बन सकती है। वाहनों अधिग्रहण करने केलिये वाहन स्वामियों को नेाटिस  की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। 

बतादें  इस बार कोविड-१९ के प्रकोप को  देखते हुए  चुनावों के दौरान चुनाव डयूटी में लगाए गए कर्मचारियों और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों को लाने ले जाने के लिए काफी संख्या में वाहनों की जरूरत पडेगी। इस समय पहले चरण का चुनाव पश्चिमी उप्र के 14 जिलों के 58 सीटों पर होना है। मतदान केंद्र तक मतदान में कर्मचारियों और सुरक्षा के लिए लगे पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों की यातायात सुविधा के लिए अभी से ही आरटीओ विभाग ने वाहनों के प्रबंध की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

किसी भी सरकारी अभियान या फिर चुनाव से संबंधित कार्य को निर्विघ्न पूरा करवाने के लिए वाहनों के व्यवस्था की जिम्मेदारी आरटीओ विभाग की होती है। इसके लिए जिले के संबंधित आरटीओ विभाग के अधिकारी वाहनों का अधिग्रहण कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराते हैं। इसके बार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आरटीओ द्वारा अधिग्रहित वाहनों की डयूटी पोलिग बूथ तक लगाई जाती है। इस बार चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों की किसी भी तरह की कोई कमी न पड़े इसके सख्त निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इसी कड़ी में प्रशासन ने आरटीओ विभाग को विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों की उपलब्धता कराने के निर्देश जारी किए हैं।विधानसभा चुनाव में वाहनों की अधिग्रहण प्रकिया के दौरान अगर कोई वाहन मालिक या संस्था निर्देशों की नाफरमानी करेंगे तो आरटीओ विभाग एफआइआर दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं अगर अगर अधिग्रहित किए गया वाहन की जहां डयूटी लगाई जाएगी वहां से भी वाहन चालक अगर बिना सूचना दिए वाहन लेकर चला आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।

वाहन स्वामियों को अधिग्रहण नोटिस:-

आरटीओ ने प्रशासन के निर्देश पर वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी। वाहन स्वामियों को अधिग्रहण नोटिस भेजने शुरू कर दिये है। । इसी बीच चुनाव से पहले फ्लैग मार्च एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए अद्धर सैनिक बलों की कंपनियां जिले में पहुंचनी शुरू हो गए हैं।  

वाहनों को फिटनेस कराकर भेजने के निर्देश

प्रशासन ने स्कूल.कालेजों संचालकों और वाहन स्वामियों को वाहनों को फिट कराकर दुरुस्त रखने के अलावा चालक एवं सहायकों को कोरोना रौधी वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts