नहीं किया जा रहा निजीकरणः रेल मंत्री
 खाली एक लाख 24 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

लखनऊ।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे में खाली एक लाख 24 हजार खाली पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी। रेलवे का निजीकरण नहीं किया जा रहा है। जब पटरी, कोच, इंजन, कोच फैक्ट्री, सिग्नल, स्टेशन सब कुछ सरकार का है तो फिर निजीकरण कैसा? सरकार रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि रेलवे में छोटे कन्टेनर की व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे कि छोटे उद्यमी भी ट्रेन के जरिये माल भेज सकें। रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है। पानी, शौचालय, वेटिंग रूम को बेहतर करने क लिए 300 स्टेशनों के विकास की योजना बन रही है। अगले 50 वर्ष की आवश्यकता के आधार पर प्लानिंग की जा रही है।
रेलवे स्टेशनपर एक जिला एक उत्पाद का उपयोग किया जाएगा। यूपी के 40 स्टेशनों के विकास का काम शुरू किया जा चुका है। रेलवे कोच की आधुनिक डिजाइन तैयार कराई जा रही है। इसके लिए माड्यूलर कोच बनाया जा रहा है। सितंबर से नए कोच लांच किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts