लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2022 के पहले दिन जारी नव वर्ष के अपने बधाई संदेश में कहा कि बसपा एक मूवमेंट है और इसीलिए यह चुनावी रैलियों पर फिजूल खर्च नहीं कर सकती।
मायावती ने कहा कि दूसरी पार्टियां चुनाव से ठीक पहले फिजूल खर्च करके रैलियां करती रही हैं। कुछ पार्टियां सरकारी खर्चे पर चुनाव के दो ढाई महीने पहले से रैलियां करती हैं। बसपा गरीब, मजलूम की पार्टी है और एक मूवमेंट है। इसलिए जनता का धन खर्च कर रैलिया नहीं की जा सकती हैं।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मां वैष्णो देवी धाम में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायी है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से अभी तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसमें सरकार की ज्यादा लापरवाही नजर आती है। सरकारी इस पर गंभीरता से चिंतन करे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts