एस सोमनाथ ने संभाला इसरो के नए चेयरमैन का पदभार

नई दिल्ली (एजेंसी)।इसरो के नए चीफ डॉ. एस सोमनाथ ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने अंतरिक्ष आयोग में अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। केंद्र सरकार ने सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग (स्पेस कमीशन) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है।
उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इससे पहले वे 22 जनवरी 2018 से लेकर अब तक विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) के निदेशक का पद संभाल रहे थे। अब इसरो में वे के सिवन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इसी हफ्ते शुक्रवार को खत्म हो गया।
केंद्र के फैसले के बाद इसरो के नए चीफ एस. सोमनाथ ने कहा था कि बहुत नई टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में आ रही हैं और उन टेक्नोलॉजी को हमें अपने पास कैसे लाया जाए। उस पर काम करना है जिससे लॉन्च व्हीकल और सैटेलाइट दोनों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हो सके, जिससे कम से कम अगली जनरेशन तक वह काम करे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts