मेरठ -आज शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(डीम्ड टू बी )यूनिवर्सिटी मेरठ में, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जी के जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में विश्वविद्यालय स्तर पर विश्वविद्यालय के इको -क्लब द्वारा यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित यूथ पार्लियामेंट में पर्यावरण के अनुकूल संरक्षण उपायों को अपनाने में व्यक्तियों / परिवारों की भूमिका विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राओं ने ऑनलाइन हिस्सा लिया ।विश्वविद्यालय के यूथ पार्लियामेंट की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई ।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय राणा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया एवं अपनी ओजस्वी बातों से प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के द्वारा बताई गई बात उठो जागो और तब तक रुको मत जब तक लक्ष्य ना मिल जाए जैसे बातों को  बता कर प्रेरित किया। डीन रिसर्च प्रो डॉ अमर प्रकाश गर्ग  ने पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भागीदारी पर बल देते हुए  वहां उपस्थित व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रों ने बल देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है अगर युवा आगे आकर पर्यावरण संरक्षण की कमान संभालता है तो निश्चित रूप से भविष्य में हमें पर्यावरण को लेकर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। मंच का संचालन  डॉ निशांत कुमार पाठक के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन नोडल ऑफिसर डॉ सुधीश कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया ।विश्वविद्यालय के कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा ने उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉक्टर अमर प्रकाश गर्ग, डॉक्टर शैल ढाका एवं डॉक्टर ज्योति ने निभाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गणेश भारद्वाज, डॉ इमरान ,विजय महेश्वरी , डॉ निधि त्यागी, डॉ अनिकेत, अनूपमा चौधरी, स्वीटी, राजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts