सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----- - कई स्थानों पर दुकानदारों ने जताया विरोध दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई तू तू मैं मैं
सरधना (मेरठ) गुरुवार को उप जिलाधिकारी सूरज पटेल के आदेश पर नगरपालिका की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पालिका की टीम ने दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को हटवाया और दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी । दोबारा से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों ने पालिका के टीम का जमकर विरोध किया इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। दुकानदारों का आरोप है कि पालिका की टीम ने पालिका की हद से बाहर जाकर भी टीन शेड आदि थोड़े हैं जो कि गलत है। नगर में गुरुवार को बिनोली रोड पर नगरपालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई । बस स्टैंड पुलिस चौकी चौराहे से लेकर अभियान बिनौली बस स्टैंड चौराहे तक चलाया गया बिनोली रोड चौराहे पर अतिक्रमण हटा रही टीम का दुकानदारों ने भारी विरोध किया । इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ नौबत गाली गलौज और हाथापाई तक भी पहुंची दुकानदारों का आरोप है कि टीम ने गलत तरीके से उनकी दुकानों के सामने लगे टीन शेड आदि में तोड़फोड़ की है जो कि गलत है। कुछ दुकानदारों का कहना था कि सबसे अधिक अतिक्रमण अशोक स्तंभ के निकट है। यहां अधिकांश दुकानदारों ने सड़क पर सामान रख रखा है जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बिनोली रोड पर भी कुछ दुकाने के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था । नगर पालिका द्धारा चलाए गए इस अभियान को लेकर दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल छा गया। अधिक्तर दुकानदारों ने खुद ही सामान को हटा लिया। पालिका टीम ने सभी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
No comments:
Post a Comment