- भाजपा ने किया अखिल भरतीय योगीनाथ ,उपाध्याय समाज का अपमान
- एक भी टिकट न मिलना पूरे समाज का अपमान :- तेजपाल सिंह
पुर्नविचार न करने पर योगी समाज लेगा अंतिम निर्णय
मेरठ। भाजपा द्वारा पहली लिस्ट जारी होने के बाद विरोधी स्वर दिखाई देने आंरभ हो गये है। अभी तक संभावित प्रत्याशी ही भाजपा के खिलाफ विरोध कर रहे थे अब जातिगत भी भाजपा का विरोध होने लगा है। रविवार को अखिल भारतीय योगी नाथ ,उपाध्याय समाज ने भी भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया है।
गढ रोड स्थित एक रेस्त्रा में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्टï्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि योगी समाज को एक भी टिकट न देकर भाजपा ने पूरे समाज का अपमान किया है। योगी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है। हर चुनाव में भाजपा से पूरे प्रदेश में सिर्फ पांच सीटें मांगी थी। लेकिन भाजपा ने हमारा विश्वास तोड दिया है। भाजपा के शीर्ष नेताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांगकी है। वरना समाज आगागी अपना फैसला के लिये मजबूर होगा। राष्टï्रीय महासचिव योगी रामनिवास राठी ने कहा हर विधान सभा में उनकी जाति से ७५०० से ३५००० हजार वोटर है। इसके बावजूद उनके समाज की अनदेखी की गयी है। समाज ने इस समाज को सीेटें देने की मांग की है। इस मौके पर चमन सिंह ,संजय उपाध्याय, कालीचरण, प्रदीप कुमार उर्फ चीटूं गांवडी आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment