शास्त्री नगर में बीएसफ ने निकाला  फ्लैग मार्च 

 मेरठ । आगामी 10फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेडिकल पुलिस के साथ बीएसएफ ने शास्त्री नगर के विभिन्न  क्षेत्रो सेफ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने आचार संहिता के चलते अपराधिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की। 

 फ्लैग मार्च पीवीएस चौकी से होता हुआ। आई ब्लॉक ,रामापुरम के ब्लॉक के विभिन्न गलियों निकालता हुआ पीवीएस पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान मेडिकल पुलिस ने मेडिकल पुलिस ने शांति व्यवस्थ बनाने क साथ अपराधिक तत्वों परनजर रखने की अपील  की। फ्लैग मार्च सीओ सिविल लाइन ,मेडिकल थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts