मेरठ।
 आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लाॅ में नेशनल वर्चुअल काॅफ्रेंस ”हाऊ दूँ राइट ए रिसर्च पेपर एण्ड सिनोपसिस” का आयोजन किया गया। किया गया। काॅफ्रेंस में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय विलासपुर छत्तीसगढ़ के डाॅ0 सागर जायसवाल और डाॅ0 विनोद कुमार ने बताया कि कोई भी लेख जो शोघछात्र कोई अध्यापक तैयार करता है तो उसे किन-किन बिन्दुओं को विशेष रूप से ध्यान में रखना होता है जिससे रिसर्च पेपर को एक अच्छा रूप दिया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में डीन कालेज ऑफ लाॅ डाॅ0 अनिरूद्ध राम ने सभी का आभार व्यक्त किया। डाॅ0 एहतशाम अंसारी, डाॅ0 अमितेश आनन्द, डाॅ0 आशुतेश आनन्द, मि0 प्रदीप सिह, राजबीर कुमार, अजय कुमार, जुनेद अंसारी, मिस साक्षी सोलंकी, साबिया मलिक, सारिका उज्जवल, साइस्ता कहकसा, मीनाक्षी बजाज, मिस अंनजूम ने सहयोग प्रदान किया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts