सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---                 

 सरधना (मेरठ) रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के मिर्जापुर दमगढ़ी गांव में उत्तर क्षेत्रीय समाज विकास केंद्र आगरा के तत्वावधान में सफल योजना के अंतर्गत क्षेत्र के पशु पालकों को पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था समन्वयक एलिशा ने उपस्थित पशुपालकों को बकरी व मुर्गी में होने वाले विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुओं को रखने के लिए स्थान के चयन के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पशु चिकित्सक डॉ पारुल शर्मा ने बकरी व मुर्गी को दिये जाने वाला आहार कैसा हो उस सम्बंध में अवगत कराया। साथ ही बकरी व मुर्गियों में होने वाली बीमारी, टीकाकरण, आय व्यय सम्बंधी जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित पशुपालकों को रोहटा स्थित पशु चिकित्सालय में आकर  टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया। इस दौरान नईमा, पवन कुमार, अरविन्द हितैषी, बानो, आकाश, सिराज सैफी, महताब, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts