मेरठ।पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में बने विभिन्न सिस्टम से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई और 11 बजे बारिश ने दस्तक दे दी। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बारिश का सिलसिला नौ जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला अब निरंतर जारी रहने के आसार हैं। इस अवधि में हर रोज बारिश होने के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी और यह 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। अगले कुछ दिनों में मेरठ और वेस्ट यूपी में सर्द दिन की स्थितियां बन सकती हैं। हालांकि रात में सर्दी का असर कम रहेगा। बुधवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से अधिक है। नौ जनवरी तक रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के आसार हैं। वहीं जनवरी में शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला लंबा और अच्छा रहने के आसार हैं। अक्तूबर के बाद मेरठ में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। इस बारिश से प्रदूषण पूरी तरह से हटने की उम्मीद भी है। दस जनवरी के बाद मौसम साफ होने के बाद मेरठ में हवा की गुणवत्ता अच्छी से संतोषजनक श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment