देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

 बीते 24 घंटों में आए 2 लाख 68 हजार नए मामले
नई दिल्ली (एजेंसी)।भारत में अघोषित रूप से आई कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 268833 मामले सामने आए हैं। ये संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है।
इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 122684 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्‍या 1417820 है और रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसद हो गया है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या भी बढ़कर 6041 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 1,56,02,51,117 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में वैक्‍सीन की 58,02,976 खुराक दी गई हैं।
इस वर्ष की शुरुआत में जहां हर रोज संक्रमण दर महज दो फीसद थी वहीं अब ये 15 फीसद के करीब पहुंच गई है। राजधानी दिल्‍ली समेत देश के दूसरे राज्‍य भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं। विशेषज्ञ लगातार भारत में पिछले वर्ष की तरह हालातों के पैदा होने की आशंका जता चुके हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भी इसी तरह की चिंता जताई है कि हालात पिछले वर्ष की ही तरह खराब हो सकते हैं। दिल्‍ली में फिलहाल संक्रमण की दर 30 फीसद के करीब है।  प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो अंकों में पहुंच गई है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या तो पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है जिसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामले भी अपने 220 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts