सिवालखास सीट पर आजाद समाज पार्टी ने खेला बड़ा दांव
भूपेंद्र बाफर को बनाया पार्टी का उम्मीदवार
मेरठ। मेरठ की जिस सिवालखास सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर रालोद में घमासान मचा हुआ है। आज उसी सीट पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने बड़ा दांव खेल है। आजाद समाज पार्टी ने सिवालखास सीट से भूपेंद्र बाफर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। गांव बाफर निवासी भूपेंद्र बाफर ब्लॉक प्रमुख और प्रधान रह चुके हैं। उन्होंने लंबे समय तक रालोद की राजनीति की है। भूपेंद्र बाफर रालोद के पदाधिकारी भी रहे हैं।
बता दें कि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने उन्हें सिवालखास से टिकट दिया है। भूपेंद्र बाफर कई अपराधिक मामलों में भी चर्चित रहे हैं। उनके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। भूपेंद्र बाफर पिछले समय से क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रहे थे। भूपेंद्र बाफर के आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने से सिवाल खास की राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि भूपेंद्र बाफर पश्चिमी उप्र की अपराधिक दुनिया में बड़ा नाम है। भूपेंद्र के चुनावी मैदान में आने से सिवालखास का चुनावी माहौल बदल गया है। सपा रालोद गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में आई। जिसके बाद सपा ने इस सीट से पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है। गुलाम मोहम्मद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रालोद में असंतोष फैल गया है। जिसके बाद पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं रालोद कार्यकर्ता अब भी बगावत किए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment