लोक निर्माण विभाग की ओर से हुआ वर्चुअल कार्यक्रम
मेरठ। लोक निर्माण विभाग की ओर से लखनऊ से मंगलवार को प्रदेश के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण आयोजित किया गया। इसमें मेरठ के आठ कार्यों का लोकार्पण व 73 निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ। विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से बटन दबाकर शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मेरठ में सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम टेलीकास्ट किया गया। लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में वीडियो दिखाई गई, जिसमें लोक निर्माण विभाग राज्य सेतु निगम राजकीय निर्माण निगम का संयुक्त कार्य प्रगति पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवई आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रविंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता देव पाल सिंह, सहायक अभियंता महेश बालियान व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment