अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक रोक

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक फिलहाल बरकरार रहेगी। डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने ये फैसला लिया है। डीजीसीए ने देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
डीजीसीए ने एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि प्राधिकरण ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
डीजीसीए ने ये भी कहा कि बबल सिस्‍टम के तहत आने-जाने वाली फ्लाइट जारी रहेंगी। साथ ही कार्गो फ्लाइट और डीजीसीए की ओर से स्‍वीकृत फ्लाइट भी जारी रहेंगी। बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 जनवरी 2022 तक निलंबित किया गया था। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रोक को बढ़ाने का फैसला किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts