सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

2700 मीटर लम्बी  मानव श्रृंखला बनाकर  मतदान के महत्व का दिया संदेश 

सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की अध्यापिकाओं छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर के नेत्त्र्त्व में दौराला तिरंगा चौपले पर  12 वे राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदाता जागरूकता के पोस्टर हाथों में लेकर लगभग 2700 मीटर लम्बी  मानव श्रृंखला बनाकर  मतदान के महत्व का संदेश दिया  श्री  नवीन शर्मा चेयरमैन नगर दौराला व माननीय विधायक श्री  संगीत सोम ने  आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की अध्यापिकाओं छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर के नेत्त्र्त्व में दौराला तिरंगा चौपले पर  12 वे राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदाता जागरूकता के पोस्टर हाथों में लेकर लगभग 2700 मीटर लम्बी  मानव श्रृंखला बनाकर  मतदान के महत्व का संदेश दिया मानव श्रृंखला का निरीक्षण


श्री नवीन शर्मा चेयरमैन नगर दौराला वमाननीय विधायक श्री  संगीत सोम जी ने किया व उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की खुले दिल से सहराना करते हुए कहा कि हम सबको  देश हित में मतदान करने अवश्य जाना चाहिए 


नवीन शर्मा ने कहा कि 


देश में चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने की मूल भावना को लेकर मनाया जाता है साथ ही  सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली कार्यक्रम को सफल बनाने मैं श्री मति रचना  सविता शालू अंजली सुमन निशा निधि सक्सेना पूजा रीटा ममता मित्तल सुनीता रानी रबिता कल्पना नीरज नेहा चौहान आदि का सहयोग रहा।


----


No comments:

Post a Comment

Popular Posts