साजिद कुरैशी की रिपोर्ट     ---           

        सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर चलाया जनसंपर्क अभियान

मेरठ- राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी व अन्य घटक दल की मेरठ कैंट से प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने क्षेत्र  के राजबन,लालकुर्ती,कसेरूखेड़ा, सोतीगंज,मोदीपुरम,पल्लवपुरम फेज वन,अप्पू कॉलोनी,डबल स्टोरी में जनसंपर्क अभियान चलाया । कसेरूखेड़ा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह, रालोद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे, रालोद जिला उपाध्यक्ष अतिर रिज़वी , महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष आरती मलिक, सर्वेश पुंडीर, रीमा देवी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जीशान आलम, मुख्तार खान सरधना, शाहबाज खान, सरताज अली, समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी मेरठ कैंट परविंदर सिंह ईशु के साथ काफी तादाद में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 सभी ने एकजुट होकर मनीषा अहलावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की और मनीषा अहलावत ने वादा किया कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाएगा सबसे बड़ी समस्या चिकित्सा शिक्षा और स्वच्छता की है 20 साल एक ही विधायक सत्ता वाले यहां रहे किंतु जिस तरीके से यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है पहली प्राथमिकता सफाई अभियान को मजबूत करके गंदगी के लगे हुए अंबार को हटाया जाएगा कैंट क्षेत्र में अस्पताल की बहुत आवश्यकता है इसलिए विधायक बनने पर सबसे पहले स्वच्छता के साथ-साथ चिकित्सा पर भी ध्यान दिया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने मनीषा अहलावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और भरपूर समर्थन देते हुए भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया


No comments:

Post a Comment

Popular Posts