हमदर्द कोविड-19 की लहर के बीच अपने सेहत है तो वतन है कैम्पेन को फिर लेकर आया

मेरठ : हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) अपना लोकप्रिय कैम्पेन सेहत है तो वतन है को वापस लेकर आया है स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के महत्व पर जागरूकता फैलाने के हमदर्द के मिशन के अनुरूप यह कैम्पेन ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब स्वस्थ रहन-सहन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है खासकर जब कोविड-19 की तीसरी लहर ने देश को जकड़ना शुरू कर दिया है इस पहल की शुरूआत दो चरणों में की गई है और लोगों से जुड़ने के लिये इसे डिजिटल और मीडिया कैम्पेन का समर्थन मिल रहा है | 
इस पहल के बारे में समझाते हुए हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुश्री सुमन वर्मा ने कहा महामारी के इस अभूतपूर्व समय में पुरानी कहावत हेल्थ इज़ वेल्थ को नया अर्थ मिला है इस समय जब कोविड-19 की तीसरी लहर लोगों को प्रभावित कर रही है लोगों को अपने  स्वास्थ्य और फिटनेस पर बहुत सचेत रहना चाहिये हमदर्द की ओर से हम विभिन्न हस्तपक्षेपों द्वारा महामारी से लड़ने में लोगों की सहायता करने के लिये प्रतिबद्ध हैं इन हस्तक्षेपों में हमारे वेलनेस सेंटर्स पर मुफ्त मेडिकल चेक-अप और प्रभावशाली यूनानी समाधान शामिल हैं ताकि इम्युिनिटी बनाने में मदद मिले और मरीज फिर से अपने स्वस्थ जीवन में लौटें।
पहले चरण के तहत हमदर्द लैबोरेटरीज लोगों को हमदर्द वेलनेस सेंटर्स पर मुफ्त में स्वास्थ्य की जाँच करवाने और फिट रहने इम्यु्निटी बनाने तथा रोग के लक्षणों से लड़ने के तरीकों पर यूनानी डॉक्टेरों से चिकित्सा परामर्श लेने के लिये प्रोत्साहित कर रही है कोविड के बाद के लक्षणों से रिकवर हो रहे मरीजों को भी हमदर्द के वेलनेस सेंटर्स पर सहायता मिलेगी इसके अलावा कंपनी हमदर्द वेलनेस सेंटर्स पर उपलब्ध अपनी यूनानी दवाओं पर खास छूट भी दे रही है इस पहल के माध्यम से हमदर्द लोगों से अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा सचेत रहने और कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिये स्व्स्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह करता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts