जिस तरह बंगाल में खेला हुआ उसी तरह भाजपा को खदेडा जाएगा
मेरठ। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ कडा रूख अख्तियार कर लिया है। गुरूवार को सपा सरकार में रहे पूर्व केबिनेट मंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना लगाते हुए कहा है कि जिस तरह बंगाल में खेला हुआ उसी तरह भाजपा को खदेडा जाएगा।
पूर्व मुंत्री शाहिद मंजूर एसएसपी कार्यालय में एसएसपी प्रभाकर चौधरी से किसी मामले में मिलने के लिये आये थे। जैसे ही वह एसएसपी कार्यालय से बाहर निकले तभी मीडिया ने घेर लिया। गठबंधन की बात का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है। जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। दोनो दलों के नेताओं के बीच मतभेद की बात को उन्होंने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनो पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश की जिस सीट पर जिस भी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लडने का मौका देंगे दोनो पार्टी कार्यकत्र्ताओं को सहर्ष स्वीकार होगा। उन्होने दावा किया कि प्रदेश में सपा-रालोद का गठबंधन ३०० से अधिक सीटें जीत कर प्रदेश में मजबूत सरकार बनाएगा। उन्होने कहा जिस तरह बंगाल में खेला हुआ। उसी तरह यूपी से भी भाजपा को खदेडा जाएगा। वक्फबोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा किये गये धर्म परिवर्तन पर पूर्वै मंत्री ने रिजवी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि रिजवी विकृत मानसिकता व पागलपन वाला इंसान है।
बता दें गठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर दोनो ही दलों के क्षेत्रीय नेताओ के बीच मतभेद की बात निकलकर आ रही थी। लेकिन पूर्व मंत्री ने इस पर फिलहाल विराम लगा दिया है।

No comments:
Post a Comment