बिजनौर । जब भाजपा का कार्यकर्ता कोरोन काल में अपनी जान को जोखिम मे डाल कर जनता की सेवा में जुटा था तब विपक्ष घरों में बंद था ।अब राहत हुई तो सड़क पर अपने को जनता का बहुत बड़ा हितैषी बता रहा है विपक्ष। जनता सब जानती है।विपक्ष झूट व खोखली राजनीति के सहारे सत्ता पाने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहा है जो पूरे होने वाले नही है मोदी ने लगातार समाज के किसान,नौजवान व देश के जवानों के लिये उन्नति के लिए कार्य कर रहे है ।उक्त बाते भाजपा के आपदा -राहत एवं सेवा विभाग के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयाजक आलोक सिसोदिया ने बिजनौर में मंडलों के संयोजना की बैठक में कही।
क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने करोंना काल मे भाजपा कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भाजपा का कार्यकर्ता सेवा में जुटा था तब विपक्ष घरों में बंद था अब राहत हुई तो सड़क पर अपने को जनता का बहुत बड़ा हितैषी बता रहा है , जनता सब जानती है।विपक्ष झूट व खोखली राजनीति के सहारे सत्ता पाने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहा है प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश उत्तम विकासशील प्रदेश की गिनती में आ रहा है ।हर दिन विकास की नई गाथा लिखी जा रही है । सिसोदिया ने शौचालय, उज्वलाए गैस सिलेंडर, निशुल्क वेक्सीन, कार्ड धरको को निशुल्क अन्न वितरण एसहित आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सुविधा जैसी तमाम जनकल्याण कारी योजनाएं मोदी योगी जी द्वारा लागू की गई।
जिला अध्य्क्ष सुभाष बाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि हमे हर परिवार से सम्पर्क कर सरकार के कार्यो को बताए नए मतदाताओं को जोडऩे का कार्य,साथ ही छूटे हुए लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना मुख्य कार्य है ।जिला संयोजक दयानन्द शर्मा ने मुख्य अतिथति का माल्यअर्पण, शाल पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।सभा का संचालन महामंत्री वेदप्रकाश विश्कर्मा ने किया ।इस अवसर पर सभी मण्डल संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment