प्रेमी ने मौत के घाट उतर की शव को गंगा नदी में फेंक दिया था
मेरठ। हस्तिनापुर के सैफपुर कंचन नाम की युवती के शव आखिकार बरामद कर लियाा है। गोदाखोरों की मदद से उसका शव शुक्रवार को गंगा नदी से निकाल लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बता दें सैफपुर निवासी कंचन का गांव के ही रोहित से प्रेम प्रंसग हो गया था। युवती ने रोहित पर शादी का दबाव बनाया था। जिस पर रोहित ने उसे मिलने के लिये बुलाया था। तभी से कंचन लापता चल रही थी। इसी को लेकर गुरूवार को परिजनों ने हस्तिनापुर थाने का घेराव कर कंचन को बरामद करने की मांग की थी। वही पुलिस ने रोहित व उसके परिजनों ने कडी पुछताछ के बाद गोताखोरों को गंगा नदी में उतार दिया। तलाश करने के कंचन का शव नदीसे बरामद हो गया। तीन दिन तक पानी में पडे होने कारण पूरी तरह अकड चुका था । पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकल कर पंचनामा भर कर पीएम के लिये भेज ििदया। वही इस मामले पकडे गये आरोपयिों की जेल भैजने की तैयारी की जा रही हैै।

No comments:
Post a Comment