मेरठ। शुक्रवार को दिन दहाड़े महिला से लूट कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। भीड़ ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बदमाश को भीड़ के चंगुल से छुटाया। भीड़ की मार खाकर बदमाश बुरी तरह से घायल हो गया।
आज सुबह थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के कबाड़ी बाजार स्थित प्याऊ पर चार बदमाशों ने महिला से लूट कर ली। लूट होने पर महिला ने शोर मचा दिया। बाजार में महिला के शोर मचा दिए जाने के बाद भीड़ बदमाशों के पीछे भागने लगी। बदमाश खुद को घिरता देख गली मोहल्ले में होकर निकल गए। जबकि एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई। वहीं पीडित महिला ने अपने पति को मौके पर बुलाया और थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोपी महिला के पति ओंकार लोधी को भी पुलिस ने यह कहते हुए हिरासत में ले लिया कि आरोपी की पिटाई क्यों की गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने थाने में पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। बाद में एसओ ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts