चार स्थानों पर आयोजित होंगे वैवाहिक कार्यक्रम
मेरठ। जिले में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चार स्थानों पर विवाह की तैयारी की गई है। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से चार स्थानों पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 300 जोडों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। वैवाहिक कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल मुख्य विकास अधिकारी मेरठ होंगे। उन्होनें संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का निवर्हन करते हुये सामूहिक विवाह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले विवाह समारोह चार स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। जिसमें संस्कृति रिसोर्ट, निकट रोहटा फ्लाई ओवर, एन0एच-58, दिल्ली हरिद्वार बाईपास, मुकुट महल गैस्ट हाउस, निकट सैंट चाल्र्स इंटर कालेज, सलावा रोड सरधना, जे0के0 फार्म हाउस मसंद अरनावली, बड़ौत रोड़ दिलावर रोहटा तथा त्यागी फार्म हाउस, मवाना रोड़, गणेशपुर है।
उन्होंने बताया कि संस्कृति रिसोर्ट, निकट रोहटा फ्लाई ओवर, एन0एच-58, दिल्ली हरिद्वार बाईपास मेरठ में कुल 135 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसमें विकासखंड रजपुरा के 20, विकासखंड परीक्षितगढ के 38, विकासखंड माछरा के 36, विकास खंड खरखौदा के 13, विकास खंड मेरठ के 09, नगर निगम मेरठ के 07, नगर पंचायत किठौर के 02, नगर पंचायत शाहजहांपर के 08 तथा नगर पंचायत खरखौदा के 02 जोड़े शामिल होंगे। मुकुट महल गैस्ट हाउस, निकट सैंट चाल्र्स इंटर कालेज, सलावा रोड, सरधना मेरठ में कुल 47 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसमें विकासखंड सरधना के 20, नगर पंचायत लावड के 02 तथा विकास खंड दौराला के 25 जोड़े सम्मिलित हैं। जे0के0 फार्म हाउस मसंद अरनावली, बड़ौत रोड़ दिलावर रोहटा में कुल 42 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसमें विकासखंड सरूरपुर के 10, विकास खंड जानीखुर्द के 20 तथा विकास खंड रोहटा के 12 जोड़े सम्मिलित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि त्यागी फार्म हाउस, मवाना रोड़, गणेशपुर में कुल 76 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसमें विकासखंड हस्तिनापुर के 40, विकास खंड मवाना के 20, नगर पालिका परिषद मवाना के 05, नगर पंचायत बहसूमा के 01, नगर पंचायत फलावदा के 01, नगर पंचायत हस्तिनापुर के 01 तथा नगर पंचायत परीक्षितगढ के 08 जोड़े सम्मिलित हैं।

No comments:
Post a Comment