नोटबंदी के बाद 180 करोड़ नकद कैसे मिले? 
नई दिल्ली (एजेंसी)।कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करीब 180 करोड़ नकद बरामद होने को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपए नकद कैसे मिले? उन्होंने पूछा कि क्या नोटबंदी फेल हो गई है? 
पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बुधवार को ओवैसी ने कहा, 'पीएम बताएं कि नोटबंदी के बावजूद यूपी में एक बिजनेसमैन के घर 180 करोड़ रुपये कैश कैसे मिल सकता है? पीएम को स्वीकार करना चाहिए कि उनके दिमाग की उपज नोटबंदी पूरी तरह से विफल हो गई है और इसने छोटे उद्योगों और नौकरियों को नष्ट कर दिया है।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts