कंपनी की योजना अगले पांच वर्षों में शहर के 30 हजार लोगों को हेल्थ कवर प्रदान करने की 


मेरठ। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) देश की दिग्गज स्टैंसडअलोन हेल्थो इंश्योेरेंस कंपनियों में से एक है, ने आज विकास के अगले चरण में मेरठ में अपनी एंट्री की घोषणा की।  

मेरठ में अपनी विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के रिटेल सेल्स विभाग के निदेशक अंकुर खरबंदा ने कहा, हम मेरठ के मार्केट में प्रवेश कर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री के लिहाज से यूपी निवा बूपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्केट में से एक है। कंपनी का लक्ष्य अगले 5 साल में 30 हजार से ज्यादा लोगों को हेल्थ कवरेज प्रदान करना है। कंपनी विकास का सफर मजबूती से तय कर रही है और इसकी मौजूदगी इस समय 350 शहरों में है। कंपनी ने एक साल में देश में 100 अतिरिक्त आॅफिस खोले हैं। इस तरह कंपनी ने साढ़े तीन दिनों में एक आॅफिस खोला है। वित्त वर्ष 23-24 तक कंपनी का लक्ष्य देश के 600 शहरों में अपने आॅफिस खोलना है। कोविड-19 महामारी की वजह से हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उपभोक्ता अब बहुत अधिक जागरूक है। वह अब बीमा की जरूरत महसूस करने लगे हैं। उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने अपनी जरूरत के अनुसार सही राशि का हेल्थ इंश्योरेंस कराया तो वह किसी भी मेडिकल संकट का सामना कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के इंश्योरेंस एजेंट्स के बीच किए गए सर्वे से यह पता चला है कि कोविड-19 महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरंस की मांग में  ठोस बढ़ोतरी हुई है।  यह स्टडी इस बात पर भी जोर डालती है कि हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में जागरूकता और स्पष्टता की कमी ने क्षेत्र में बीमा पॉलिसी लेने वाले व्यक्तियों की संख्या को कम कर दिया है। कंपनी का विस्तार निवा बूपा के सभी देश वासियों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के विजन पर किया जा रहा है। इससे लोग स्वस्थ और सेहतमंद जिदगी जीने में सक्षम हुए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान कंपनी ने कुल मिलाकर 30 हजार उपभोक्ताओं को 409 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया है, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में ही 36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कंपनी ने लोगों की मुश्किल समय में काफी मदद की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts