नयी दिल्ली -सरकार ने आज दोहराया कि आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि में अब और बढोतरी नहीं की जायेगी।
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव तरूण बजाज ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में यह घोषणा करते हुये कहा कि आयकर विभाग का नया पोर्टल अब सुचारू तरीके से काम कर रहा है और आज आखिरी दिन अपराह्न तीन बजे तक 5.62 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं। अंतिम के एक घंटे में 3.44 लाख रिटर्न भरे गये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अंतिम दिन तक 4.93 करोड़ रिटर्न भरे गये थे और इस वर्ष आज तीन बजे तक इससे करीब 60 लाख अधिक रिटर्न भरे जा चुके हैं और अभी रात 12 बजे तक इसमें करीब 20 लाख और रिटर्न भरे जाने का अनुमान है।
इससे पहले आयकर विभाग ने आज बताया कि सुबह 11.30 बजे तक 5.5 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किये जा चुके थे। सुबह के एक घंटे में 2.15 लाख रिटर्न भरे गये। विभाग के अनुसार गुरुवार 30 दिसंबर तक 54250257 रिटर्न भरे गये थे जिनमें 27806069 आईटीआर 1, 4987344 आईटीआर 2, 6254441 आईटीआर 3, 14228186 आईटीआर 4, 662070 आईटीआर 5, 255427 आईटीआर 6 और 56720 आईटीआर 7 दाखित हुये थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts