क्षय रोग विभाग ने थानों व दवा बाजार  में चलाया टीबी जागरूकता अभियान

मेरठ, 31 दिसम्बर 2021। देश से टीबी को 2025 तक समाप्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। विभाग की ओर से जिले में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय के निर्देशन में शहर व देहात के थानों के अतिरिक्त दवा मार्केट में टीबी जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  (सीएचसी) हस्तिनापुर पर वहां के स्टाफ व मरीजों को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। समय पर उपचार मिलने से इससे छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डा. राहुल ने सीएचसी स्टाफ को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलायी। क्षेत्र में टीबी जागरूकता रैली भी निकाली गयी।

खैर नगर स्थित केमिस्ट बाजार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा शपथ ली गयी कि टीबी एक कलंक है इसे मिटाना है। दवा विक्रेताओं ने बैठक कर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत का संकल्प दोहराया। बैठक में टीबीएचवी नदीम  एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल,अध्यक्ष नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गुलशन राय के दिशा निर्देशन में जनपद के थाना दिल्ली गेट परथाना प्रभारीकी अध्यक्षता में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम द्वारा टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों का टीबी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया।  जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया देश से सन् 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिये शहर व देहात में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका असर भी हो रहा है। लोगों में टीबी के प्रति अब जागरूकता दिखाई देने लगी है। जहां पहले लोग टीबी की बीमारी को छिपाते थे। अब सामने आकर अपना उपचार करा रहे हैं।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts