पीएम मोदी करेंगे 32 खिलाडियों से संवाद.कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह 


मेरठ 30 दिसंबर 2021।
पीएम के आगामी 02 जनवरी को खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की जा रही तैयारियों की वीडियो कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि कार्यक्रम की व्यापक ब्रांडिंग करायी जाये। उन्होने कहा कि उ0प्र0 खेल के क्षेत्र में युवाओ को बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। उप्र एक खेल फ्रैण्डली स्टेट है। उन्होने निर्देशित किया कि किसानो को यूरियाए खाद व पानी आदि की कोई समस्या न हो इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो को रूट के बारे में सेन्सीटाईज किया जाये। 

इस दौरान कमिश्नर मेरठ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 32 राष्ट्रीयए अंतर्राष्ट्रीय व अर्जुन अवार्डी खिलाडियो व उनके कुछ परिजनो से संवाद भी करेंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी जिसमें खेल उत्पाद निर्माता कंपनियों के कुछ स्टालए खेल वि0वि0 का माडल भी प्रदर्शित किया जायेगा। वीसी में प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थीए एडीजी राजीव सब्बरवालए आईजी प्रवीण कुमारए डीएम मेरठ के बालाजीए एसएसपी प्रभाकर चैधरीए एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मलप्पा बंगारीए नगर आयुक्त मनीष बंसलए अपर आयुक्त मेघा रूपमए सीडीओ शशांक चैधरी सहित आदि सहित मेरठ व सहारनपुर मंडल के डीएम व एसएसपी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts