सहारनपुर। जेवी जैन डिग्री कॉलेज में आज शिक्षा विभाग द्वारा टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी।

महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.वकुल बंसल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा कविताओं, शायरी,नृत्य,गायन,रंगोली व खेलकूद आदि से जहां लोगों का मनोरंजन किया, वहीं दूसरी ओर उन्हें इन एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित भी किया, जिससे कि छात्राएं पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अदर एक्टिविटी भी कर सके और उसका अपना कैरियर भी बना सकें।इससे पूर्व कार्यक्रम का गणेश वंदना के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर पूनम शर्मा,डॉक्टर सुभाष चतुर्वेदी, डॉक्टर नीता कौशिक,डॉ.धर्मेंद्र कुमार,मधुबाला,सपना रानी, दिवाकर जैन,योगेश,अरुण शिंदे,सूर्यकांत,अपूर्व,शैफाली व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं श्वेता जैन, तनुजा जैन एवं श्वेता लूथरा द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts