आईजीएल ने बढ़ाए दाम

नई दिल्ली (एजेंसी)।इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार देर रात सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सीएनजी की कीमत दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में चार दिसंबर यानी आज सुबह 6.00 बजे से बढ़ी है।
दिल्ली के लोगों को अब प्रति किलो सीएनजी के लिए 53.04 रुपये अदा करने होंगे। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में इसके लिए 60.30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से देने होंगे। वहीं रेवाड़ी में इसके लिए 61.10 रुपये प्रति किलो और करनाल व कैथल में 59.50 रुपये अदा करने होंगे।
राजस्थान की बात करें तो आईजीएल का कहना है कि उसने राज्य के तीन शहरों अजमेर, पाली और राजसमंद में कीमतें बढ़ाईं हैं जिसके बाद यहां 67.31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी मिलेगा।
गौरतलब है कि आईजीएल ने 1 अक्तूबर से सीएनजी के दाम में चौथी बार वृद्धि की है। पिछली बार 1 अक्तूबर, 13 अक्तूबर और 14 नवंबर को दाम बढ़े थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts