मेरठ। गत बुधवार को तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हेलिकाप्टर दुर्घटना में सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों की आकस्मिक मौत से वेस्‍ट यूपी में भी शोक छाया हुआ है। आज वेस्ट के अधिकांश जिलों में जहां स्कूलों में शोक सभाएं आयोजित हुई। वहीं शाम के समय हर चौराहों और सड़क पर श्रद्धांजलि देने के लिए सैलाब उमड़ा

आज गुरुवार को मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के जगह—जगह शोक सभा का आयोजन किया गया। दिन में अधिकांश स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पब्लिक स्‍कूलों के बच्‍चों ने भी शोक संवेदना जाहिर की। मेरठ के अलावा, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली आदि स्‍थानों पर दिन भर शोक सभाओं और श्रद्धांजलि का दौर चला।

पूर्व सैनिकों ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि :

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग मेरठ के कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में उपस्थित पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने जनरल रावत की अकस्मात मृत्यु को सेना और देश के लिए बड़ी क्षति बताते हुए उनके द्वारा सेना में किए जा रहे बदलाव और आधुनिकीकरण पर चर्चा की। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघ के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल केएस सोलंकी, अध्यक्ष ब्रिगेडियर रणवीर सिंह, अध्यक्ष मेजर राजपाल सिंह सहित कर्नल आरएस मलिक, करनाल वाईएस गहलोत आदि उपस्थित रहे। जनरल सोलंकी ने कहा कि जनरल रावत ने सेना प्रमुख बनने के साथ ही सेना में कई तरह के बदलाव की पहल पर जोर दिया था और उस ओर अग्रसर भी थे।

ब्रिगेडियर रणवीर सिंह ने कहा कि जनरल रावत का उद्देश्य लड़ने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ाना था और सेना को सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं में जरूरत भर के सैनिक व अफसरों को ही रखना चाहते थे। इसी दिशा में उन्होंने देशभर की छावनियों से मिलिट्री फॉर्म सहित कई अन्य ऐसे विभागों को बंद करने का आह्वान किया था। मई 2019 में मेरठ छावनी में उनका आगमन मिलिट्री फार्म की जमीन का सेना के लिए सदुपयोग करना ही था। इसके बाद शाम को मेरठ में हर चौराहे और सड़क पर जनरल बिपिन रावत की फोटो रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेरठ के सभी प्रमुख बाजारों और व्यापार संघ ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान  मेरठ मंडप एसोसिएशन ने भी जनरल को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि हमने देश का एक बहादुर और दूरदर्शी सैन्य अधिकारी खो दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts