फरीदकोट (एजेंसी)।फरीदकोट के हरिन्दा नगर में बुधवार रात नौजवान अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी ने अपनी शूटिंग गन से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 19 वर्षीय खुशकीरत कौर के रूप में हुई। वह हाल ही में पटियाला में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटी थी और कोई भी मेडल न मिलने के कारण मानसिक तौर से परेशान हो गई थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह अपने घर में दादी के साथ सो रही थी लेकिन उसके इस कदम का दादी को कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह परिवार ने जब देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खुशकीरत ने शूटिंग गन से अपनी कनपटी पर गोली मारी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार से जुड़े हॉकी कोच हरबंस सिंह ने बताया कि खुशकीरत कौर ने पिछले साल हुई नेशनल चैंपियनशिप में कुल 11 मेडल जीते थे जिसके बाद उसका विश्व कप के लिए भी चयन हुआ था लेकिन विश्व कप में वह कोई भी मेडल नहीं जीत पाई थी। पिछले सप्ताह पटियाला में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी कोई मेडल जीत ना पाने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts