विजेताओं को दिये जाएंगा 61 हजार रूपये का नकद पुरस्कार
 मेरठ। आगामी 5 दिसम्बर को शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वावधान में मैग्नेट प्रोडक्टशन हाऊस के तत्वावधान में दंगल ऑफ डांस सीजन तीन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 8 राज्यों व 20 शहरों के प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
 वेस्ट एड रोड स्थित शांति निकेतन के सिटी कार्यालय में  मीडिया केा जानकारी देते हुए रजत शर्मा, अनित जैन, नमन भारद्वाज व प्रदीप आर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता चार कैटगरी बनायी गयी है। पहली कैटगरी समूह वर्ग से होगी इसके विजेता को 15 हजार व उपविजेता केा 10 हजार का नकद पुरस्कार युगल युगल कैटेगरी वर्ग में  4 से 12 आयु वर्ग के प्रतिभागी शिरकत करेंगे। विजेता को 3100 व दूसरे स्थान पर रहने वालें को 2100 का युगल  वरिष्टï कैटेगरी में  पहला पुरस्कार 7100 रूपये दूसरा पुरस्कार 3100 का  रखा गया है। चौथी कैटेगरी सीनियर सोलों की सोलो की होगी। प्रथम  स्थान पर आने वालों को 7100 दूसरे स्थान परआने वाले को 2100 का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होने बताया कि निर्णायक मंडल में इंडियाज बेस्ट डांसर अमन शाह,सुपर डांसर सोनी चैनल से रीतिक दिवाकर डांस दिवाने से मौहम्मद अर्श व अर्सलान , सुपर डांसर वैष्णवी होगी। उन्होने बताया  उनके  पास 250 से अधिक आवेदन आ चुके है।उन्होने  बताया डांस कम्पटीशन का मकसद उभरते  हुए युवाओं केा सही प्लेट फार्म तक  पहुंचाना है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts