उचित रेट पर मरीजों को दवाई दें

मेरठ । आज जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन व औषधि विभाग की तरफ से शिवम प्लाजा खैर नगर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें ओमिक्रोन को लेकर तैयारियों व बचाव के बारे में चर्चा हुई। औषधि निरीक्षक श्री पवन शाक्य जी ने कहा कि ऐसे समय को कोई भी आपदा को अवसर न बनाये, सभी दवा व अन्य सामान उचित रेट पर ही बेचे। व्होलेसेलेर डायरेक्ट कंज़्यूमर को समान ना बेचे। जिन समान पर एमआरपी नही होती, उनकी प्राइस लिस्ट अपनी दुकान पर अवस्य लगाए। तथा सभी को मास्क लगाने व वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने को प्रेरित करे। साथ ही कहा कि ड्रग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए निवेश मित्र की साइट से ही ऑनलाइन आवेदन करें। सभी दवा व्यापारियों ने टीबी रोग को जड़ से खत्म करने में सहयोग के लिए सपथ भी ली। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मनोज अग्रवाल, मनोज शर्मा, अंकुर सहारण, अरुण शर्मा टीवी कोऑर्डिनेटर शबाना व नदीम रामकुमार खत्री, आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts