डा. आंबेडकर पर शोध करने वालों को देंगे छात्रवृत्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अब संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा के साथ ही प्रेक्षागृह व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पुस्तकालय के साथ ही संविधान पर डिबेट भी कराई जाएगी। लखनऊ के ऐशबाग में निर्माणाधीन सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक को डा. भीमराव आंबेडकर महासभा से जोड़ा जाएगा।
संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में बाबा साहेब पर गलत टिप्पणियां होती थीं, आज वे लोग अपने कृत्यों की सजा भुगत रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts