चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में हुई शोकसभा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन रख देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जर्नल विपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जर्नल विपिन रावत का निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। जनरल रावत की दक्षता और दृढ़ विश्वास व दूरदर्शिता से सेना का पुनर्गठन व सशक्तिकरण में राष्ट्र एक नई राह की ओर जा रहा था।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफ़ेसर जयमाला, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रो. पवन कुमार शर्मा, प्रो. एके चौबे, प्रोफ़ेसर संजय भारद्वाज, डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. अनिल मलिक, डॉ. विवेक त्यागी, डॉक्टर ईश्वर चंद, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts