मेरठ। साझा प्रयास दिन-प्रतिदन नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी किए जा रहे है ताकि सुरक्षित गर्भ समापन के प्रति समाज में जागरुकता लाई जा सके। इसी क्रम में साझा प्रयास के द्वारा समाज में लगातार जनहित में काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने का काम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। साझा प्रयास के मिले निर्देश पर ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा सामाजिक संस्था बेटिंयां फाउंडेशन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की सचिव श्रीमति अंजू पांडेय से साझा प्रयास के द्वारा की जानी वाली आगामी कार्यशाला को लेकर चर्चा की गई। 

संस्था के सचिव मेहरचंद ने बताया कि साझा प्रयास द्वारा जनपद की सामाजिक संस्थाओं को जोड़ना और समन्वय बनाकर उनके साथ कार्यशाला करने का प्रयास बेहद अच्छा कदम है। समाज की नींव माने जाने वाली सामाजिक संस्थाएं अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित गर्भ समापन जैसे संवेदनशील विषय पर जानकारी दे सकेंगी। जिससे लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन जैसे विषय पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी जागरुक होने की आवश्यकता है, ताकि महिलाओं को अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिये सुरक्षित तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर सके और महिला मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। 

बरेली प्यूपिल वालफेयर सोसायटी की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रितू सक्सेना ने कहा कि साझा प्रयास के साथ जुड़कर महिलाओं के लिए सुरक्षित गर्भ समापन जैसे विषय पर काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव होगा और संस्था का प्रयास रहेगा की वह अपने स्तर से सुरक्षित गर्भ समापन के प्रति ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरुक करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts