सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)। क्षेत्र के ग्राम रार्धना पुल के निकट दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर पर्स और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।



कपिल सोम पुत्र अनिल सोम निवासी ग्राम पाली ने बताया कि वह अपनी बाइक से खतौली क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। जहां से दोपहर बाद वह अपने गांव लौट रहा था। कपिल के मुताबिक जब वह रजवाहे के रास्ते रार्धना पुल के पास कुटीके सामने पहुंचा, वहां पहले से ही खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवाई। बाइक रुकते ही बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए पर्स और मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद दो और फायर करते हुए बदमाश वहां से भाग निकले। घायल कपिल ने किसी प्रकार राहगीरों की मदद से परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। परिजन उसे सरधना स्थित ईश्वर नर्सिंग होम लेकर आए। जहां से पहले उसे सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे मेरठ के लिए भेज दिया गया। कपिल की माता सावित्री देवी ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। इस घटना के संबंध में थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts