सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) जहां कुछ लोग आज जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे का खून बहाने के लिए तैयार है । वही कुछ ऐसे भी लोग है जो कि बिना किसी भेदभाव के अपनी जान पर खेलकर एक दूसरे की मदद करते हैं । इसी का नाम इंसानियत है ऐसा ही इंसानियत भरा मामला आज उस समय सामने आया जब ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक नहर में गिर गया तो उसे बचाने के लिए दो युवक अपनी जान को दांव पर लगाकर नहर में कूद गए और भारी मशक्कत करके नहर में गिरे युवक को बचा लिया । जबकि नहर में गिरा युवक मुस्लिम था और उसे बचाने वाले दोनों युवक हिंदू इसे कहते हैं इंसानियत । जाति देखी ना धर्म देखा और उसके पीछे उसकी जान बचाने के लिए नहर के ठंडे पानी में छलांग लगा दी उनके इस प्रयास को वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने जमकर सराहना की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें इनाम के तौर पर नगद धनराशि भी दी । जानकारी के अनुसार गांव बोबकपुर निवासी गुलफाम के 2 पुत्र जुबेर और शाहनवाज ट्रैक्टर ट्रॉली में भाड़े का काम करते हैं। मंगलवार को शाहनवाज ट्रैक्टर चला रहा था और उसका भाई जुबेर ट्रॉली में बैठा था । गांव में किसी के यहां निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी निर्माण सामग्री सीमेंट, रोड़ी, लेकर नानू गांव से बाबतपुर जा रहे थे । जैसे वह मेरठ करनाल मार्ग पर नानू गंग नहर पुल पर पहुंचे उसी समय पुल की सड़क पर गड्ढे होने के कारण ट्रॉली उछल गई और उसमें रखा सीमेंट का कट्टा नीचे गिर गया। ट्रॉली का पहिया जैसी सीमेंट के कट्टे के ऊपर चढ़ा तभी ट्रॉली पलट गई और उसमे बैठा जुबेर गंग नहर में गिर गया । यह हादसा होते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद गांव भलसोना निवासी मनीष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद व गांव रतनगढ़ निवासी मनीष पुत्र देवेंद्र दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी और भारी मशक्कत के बाद गंग नहर में गिरे जुबेर को उन्होंने बचा लिया। इस दौरान उनकी मदद के लिए नहर पुल पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने भी उनका हौसला बढ़ाया जुबेर के पेट में पानी चले जाने के कारण उसे तुरंत चिकित्सक के यहां भेजा गया जिससे उसकी जान बच गई। जुबेर के परिवार वालों ने उसे गंग नहर से निकालने पर उन दोनों का शुक्रिया अदा किया। पुलिसकर्मी कुलदीप मलिक व पुष्पेंद्र ने भी उनके इस कार्य की खूब सराहना की और इनाम के तौर पर उन्हें 100 रुपये नगद पुरस्कार के रुप में दिए। ऐसी इंसानियत और ऐसा जज्बा देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का काम करता है। हम सभी को ऐसा प्रयास करना चाहिए के बिना किसी जाति धर्म के जाने हम इंसानियत के नाते एक दूसरे की मदद करें। जुबेर की जान बचाने में मनीष एक पेड़ से टकराकर घायल भी हो गया। इस दौरान नहर के पुल के बीच ट्रॉली पलटने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मेहनत करके खुलवाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts