मेरठ: पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों ने आवाज बुलंद करते हुए गुरुवार को शहर सर्राफा बंद कर व्यापारी ने धरना दिया। बुधवार को मेरठ में तेलंगाना पुलिस की सर्राफा बाजार में दबिश के बाद व्यापारियों का गुस्सा फूट, गया। आक्रोशित व्यापारियों ने गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद कर सर्राफा व्यापारी को क्लिन चिट देने की मांग रखी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता और महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में शहर सर्राफा के व्यापारी बाजार बंद कर झंडेवाला चौक पर एकत्रित हुए। व्यापारियों ने कहा कि जिन मामलों में पुलिस कार्रवाई को आती है यदि उन मामलों में सर्राफा व्यापारी निर्दोष मिलते हैं तो मौके पर ही क्लीनचिट देकर उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया कि शहर सराफा बाजार पुलिस द्वारा निर्दोष सर्राफा व्यापारी को क्लीन चिट मिलने तक बंद रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts