सरधना (मेरठ) नगर में विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर पंचमुखी हनुमान जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
नगर के मोहल्ला गांधी नगर में पांडव शिला रोड पर पूजा अर्चना के साथ पंचमुखी हनुमान महाराज की प्राण प्रतिष्ठा  की गई। इससे पूर्व बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो पांडव शीला रोड से शुरू होकर नगर के मोहल्ला गांधीनगर रामलीला रोड बिनोली रोड गुजरात गेट अशोका स्तंभ आदि से होते हुए वापस पांडव शिला रोड पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई । इस अवसर पर प्रमोद कुमार सोनू पंडित आशीष अशोक कुमार संदीप सैनी बॉबी आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts