परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत नगर के शिव शक्ति मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया कथा वाचक स्वामी योगीराज महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि काली घनघोर घटा गरज रही थी और मूसलाधार वर्षा में भादो मास की अष्टमी तिथि को रात्रि 12:00 बजे वासुदेव श्री कृष्ण का जन्म होते ही शुभ शगुन होने। कंस के सारे द्वारपाल सो गए वासुदेव जी श्री कृष्ण को सूप में लेकर घनघोर वर्षा में चल पड़े यमुना नदी में जैसे ही कदम रखा शेषनाग ने भगवान श्री कृष्ण के ऊपर अपने हमसे भगवान के ऊपर चित्र बनाकर सेवा की धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष किशन अवतार रुहेला, ने कहा कि परीक्षितगढ़ महोत्सव के अवसर पर नगर के सभी पर्यटन स्थलों पर समिति ने विशेष टीम तैयार की है जो पर्यटक हो के ऐतिहासिक स्थलों की पूर्ण रूप से जानकारी देगी और ऐतिहासिक मैथ की जानकारी देने के लिए पर्यटन स्थलों के चित्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि पर्यटन स्थलों के बारे में चित्रों सहित पूरी जानकारी दी जा सके सभी इस अवसर पर पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी बाला देवी, भोपाल सिंह पंकज, संजय शर्मा, लोकेश गर्ग ,कृष्ण गोपाल शर्मा, रामनारायण शर्मा ,गौरव त्यागी मंजू बंसल मोहिनी सविता अनीता आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts