सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) नगर में लश्कर गंज स्थित के. के. पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाला कालूराम व लाला कैलाश चंद की स्मृति में एक सप्ताह से चल रहे शतरंज प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन किया गया। इसके साथ ही स्कूल में इन्वेस्टीचर सैरेमनी (अधिष्ठापन समारोह) का भी आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2021-22 के अध्ययन खेलकूद व अनुशासन बनाए रखने में अग्रणी रहे छात्र छात्राओं को विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती संजू सिंह (पीसीएस) सब रजिस्टार सरधना संजना राठौर, विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सूर्य देव त्यागी मूलचंद गुप्ता (प्रधानाचार्य)  ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। ग्रुप 9 से 12 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । जिसमें कक्षा 6 व 8 मे सुहाना प्रथम रिया द्वितीय तथा बॉय में प्रथम सक्षम द्वितीय उत्कर्ष कक्षा 9 से 12 में गर्ल्स में जहान्वी वर्मा प्रथम हर्षिता द्वितीय बॉय में हार्दिक प्रथम व अर्पित द्वितीय रहे। अधिष्ठापन समारोह में हेड बॉय प्रकाश त्यागी हेड गर्ल महक जैन वॉइस हेड बाय यश जैन वाइज हेड गर्ल हर्षिता चौधरी चुनी गई तथा सभी को अतिथियों द्वारा शैश पहनाकर बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ चारों हाउस गांधी हाउस नेहरू टैगोर सुभाष हाउस में भी कैप्टन बनाए गए। जिसमें गांधी हाउस में हदीका अहमद, सुभाष हाउस में अवनी व वैभव, नेहरू हाउस में सलोनी व अभय प्रताप तथा टैगोर हाउस में प्रतिभा व अतुल सोनी का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त स्कूल में अनुशासन बनाने में सहयोग हेतु प्रीफैक्टर्स का भी चयन किया गया । उन्हें भी बेच लगाए गए । विद्यालय में आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । सभी का विद्यालय मैनेजर सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंचल शर्मा ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts